Search This Blog

Main Points from Murli - 11 May 2019

बापदादा द्वारा दिए गए titles :

  • रूहानी मिशन
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 “मीठे बच्चे - 

  1. तुम्हें कभी भी विघ्न रूप नहीं बनना है, अन्दर में कोई कमी हो तो उसे निकाल दो, यही समय है सच्चा हीरा बनने का
  2. अपनी जांच करनी है कि हमारे में कोई अवगुण तो नहीं है? कहाँ तक हमारी याद बाप तक पहुँचती है? हमारा स्वभाव दैवी स्वभाव है? वृत्ति और तरफ भटकती तो नहीं है? उनकी याद में रह रोमांच एकदम खड़े हो जाने चाहिए। 
  3. ऐसा लवली बनना है जो बाप को कशिश होती रहे। 
  4. सबको सुख देना है। 
  5. प्यार से बाप को याद करना है।
  6. बाप तो समझाते हैं - बच्चे एवर प्योर वैल्युबुल हीरा बनना चाहिए।
  7. जितना-जितना जो औरों को सुख देते हैं, कोई को दु:ख नहीं देते हैं, वह छिपे नहीं रह सकते हैं।
  8. बाप की याद ही बहुत सतानी चाहिए। बाबा, बाबा, बाबा, बहुत प्यार से बाप को याद करना होता है।
  9. तुम हो ईश्वरीय मिशन। तुमको सबका उद्धार करना है।
  10. बाबा है ही लवली, बच्चों को बहुत कशिश करते हैं। दिन-प्रतिदिन जितना पवित्र बनते जायेंगे, उतना तुमको बहुत कशिश होगी। बाबा में बहुत कशिश होगी। इतना खीचेंगे जो तुम ठहर नहीं सकेंगे।
  11. बाप को फिर कशिश होती है बच्चों की। इस बच्चे की तो कमाल है। 
  12. बाबा बच्चों को धीरज देते हैं - बच्चे, तुम बाप को याद करते रहो तो यह सब बंधन खत्म हो जायेंगे।
  13. साकार रूप में साथ का अनुभव करते सच्चे स्नेही बनो।
  14. सन्तुष्टता सबसे बड़ा गुण है, जो सदा सन्तुष्ट रहते हैं वही प्रभु प्रिय, लोक प्रिय व स्वयं प्रिय बनते हैं।



Murli Dharna Points to Imbibe from Murli -10th May 2019

“मीठे बच्चे - 
  1.  तुम्हें कर्मातीत बनकर जाना है, इसलिए अन्दर में कोई भी फ्लो नहीं रहना चाहिए, अपनी जांच कर कमियां निकालते जाओ”
  2. इन आंखों से देखने वाली कोई भी चीज़ सामने न आये। देखते भी न देखो। 
  3. देह में रहते देही-अभिमानी रहो। यह अवस्था जमाने में टाइम लगता है। 
  4. बुद्धि में सिवाए बाप और घर के कोई वस्तु याद न आये, इसके लिए अन्तर्मुखी हो अपनी जांच करनी है। 
  5. अपना चार्ट रखना है।
  6. सभी से ममत्व निकाल एक लवली बाप को याद करना है।  वैल्युबुल हीरा बनना है।
  7. जैसे बाप ने हम बच्चों को श्रृगांर किया है, ऐसे सबका श्रृगांर करना है। 
  8. कांटों को फूल बनाने की सेवा में लग जाना है। 
  9. ट्रस्टी होकर रहना है।
  10. जो बच्चे एक बाप के स्नेह में समाये हुए हैं वे सर्व प्राप्तियों में सम्पन्न और सन्तुष्ट रहते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का सहारा आकर्षित नहीं कर सकता। 
  11. उन्हें सहज ही एक बाप दूसरा न कोई - यह अनुभूति होती है। उनका एक बाप ही संसार है, एक बाप द्वारा ही सर्व संबंधों के रस का अनुभव होता है। 
  12. उनके लिए सर्व प्राप्तियों का आधार एक बाप है न कि वैभव वा साधन इसलिए वे सहज आकर्षण मुक्त हो जाते हैं।
  13. खामियां अवस्था को आगे बढ़ने नहीं देती, इसलिए अब पूरी रीति पुरूषार्थ करना है।
  14. बाप कहते हैं तुम्हारी अवस्था ऐसी पक्की हो, जो शरीर छूटने समय अन्त में कोई भी याद न आये।
  15. एक बाप की याद से ही तुम्हारे पाप कट जायेंगे और पवित्र हीरे बनेंगे।
  16. आत्मा को लवली प्योर बनाने के लिए बाप कहते हैं - बच्चे, जितना मुझे याद करेंगे तुम अथाह लवली बनेंगे।




Aawaz Se Pare Bachche Aao - Lyrics with Video

Aawaz se pare madhur saaz se bhare, andaaj mein bulaye baba Pukaarke
Bachche aao
Sitaaro se door sitaron ka jahan, rehta param sitara, behad sukoon vahan
Bachche aao

1. Noor samundar dikhta sundar, lehraye nirantar, Anandit antar
Maujo ki Mauj lene ka hai sama, vo prem dor se kheeche vahan
Jee bhar niharke, liye pankh pyar ke, Hum Ud chale
Aavaj se pare.............

2. Raahen dekhe baba baahen khole, dil se sun le mridul swar mein vo bole
Kurbaan karke aa purana jahan, Sun pyar se pukare vo shiv shama
Jee bhar niharke, liye pankh pyar ke, Hum Ud chale
Aavaj se pare.............


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आवाज़ से परे मधुर साज़ से भरे, अंदाज में बुलाये बाबा पुकारके 
बच्चे आओ.....
सितारों से दूर सितारों का जहाँ, रहता परम सितारा बेहद सुकून वहां
बच्चे आओ.... 

१. नूर समंदर दीखता सुन्दर, लहराए निरंतर, आनंदित अंतर
मौजों की मौज लेने का है समां, वो प्रेम डोर से खींचे वहाँ
जी भर निहारके, लिए पंख प्यार के, हम उड़ चले
आवाज़ से परे.... 


२. राहें देखे बाबा बाहें खोले, दिल से सुन ले मृदुल स्वर में वो बोले
कुर्बान करके आ पुराण जहान , सुन प्यार से पुकारे वो शिव शमा
जी भर निहारके, लिए पंख प्यार के, हम उड़ चले
आवाज़ से परे.... 




Featured post

O Madhuban Wale Baba - Reprised Lyrics with Video

O madhuban wale baba, o meethe pyare baba Bhala kaise bhulayein tera pyar Baba...baba Jo baba se kiya tha humne, vo vaada nibhana hai Bhala ...