Search This Blog

Morning Habits for Happy Life - रोज़ सुबह मुझे ये सोचना है - Bk Suraj Bhai - 5 Minutes Written Class

सवेरे उठ कर अपने संकल्प निश्चित कर लो।  रोज़ मुझे ये ये सोचना है।  देखिए मैं क्या सोचता हूँ बता देता हूँ।  मुझे रोज़ की लगभग प्रैक्टिस है।  २ बजे भी आँख खुल जाये , आधी नींद में भी , तो मैं क्या करता हूँ, अगर आप करेंगे तो बड़ा आनंद आएगा। 

 १. "उठते ही आँख खुली अपने शिव बाबा को, परम पिता को गुड मॉर्निंग"

मजा आएगा। आपको कुछ ही दिनों में लगने लगेगा, उठते ही उससे मिलान होने लगा, और आपने जब उसको गुड मॉर्निंग की,  तो return में उसने अपना वरदानी हाथ आपके सर पे रख दिया, फील होने लगेगा।  आशीर्वाद दे दिया।  'Be Successful'

२. दूसरा संकल्प जो मैं करता हूँ,

"शिव बाबा आपने मुझे सब कुछ दिया, आपका बहुत बहुत शुक्रिया " 

करेंगे ये? ये नहीं कुछ कुछ दिया.. 

३. तीसरा संकल्प

"मैं बहुत भाग्यवान हूँ, मेरे जैसा भाग्यवान और कोई नहीं "

भाग्य जागने लगेगा।  सोया हुआ भाग्य करवट बदलेगा। उठ जायेगा, जग जायेगा, बढ़ेगा आगे। 
सोचो

  • मैं पुण्य आत्मा हूँ 
  • मैं बहुत सुखी हूँ 
  • मैं बहुत धनवान हूँ 


रोज सवेरे उठते ही एक संकल्प और करना

"मेरा जीवन निर्विघ्न है "

पांच पांच बार करना एक संकल्प . और जो आप चाहते हैं जीवन में, उठते ही वो संकल्प 5 - 7 बार कर लेना , वो बिलकुल वही होने लगेगा

 बुरी चीजे ठीक हो जाएँगी
अपने बच्चो के लिए भी आप कर सकते हैं, अपने परिवार के लिए भी कर सकते हैं,, किसी और के लिए भी कर सकते हैं





No comments:

Post a Comment

Featured post

O Madhuban Wale Baba - Reprised Lyrics with Video

O madhuban wale baba, o meethe pyare baba Bhala kaise bhulayein tera pyar Baba...baba Jo baba se kiya tha humne, vo vaada nibhana hai Bhala ...