Search This Blog

Secret and Science Behind our Thoughts-हमारे संकल्प के पीछे का रहस्य और विज्ञान - Part - 1- Bk Suraj Bhai - 5 Minutes Written Class


बहुत सुन्दर सिद्धांत है, ये सृष्टि के बारे में बहुत बड़ा सीक्रेट है।  आप लोगो के सामने ही  है, आप इसपे आगे चिंतन बढ़ाना।
"जो कुछ हम सोच रहे हैं , उसकी तरंगे उठ रही हैं।"

  आपमें से बहुत जानते होंगे जिन्होंने फिजिक्स पढ़ी है।  कॉमन बात है - जो कुछ हम बोलते हैं, साउंड वेव्स के रूप में फैलती है।  लाइट रेज़ के रूप में फैलती है।  हमारे मन के संकल्प वाइब्रेशन के रूप में फैलते हैं। मैं इन्हे तरंगे कह रहा हूँ।  जो आप सोच रहे हैं , उसकी तरंगे चारो ओर फ़ैल रहीं हैं।
आप घर में बैठकर , मान लो मैं एक उदाहरण देता हूँ , जो मैं सिखाया करता हूँ वो तो ये है , और रिजल्ट सचमुच मैजिकल आया,

सुबह उठते ही, पांच बार खुले मन से याद करना - "मैं संसार में बहुत भाग्यवान व्यक्ति हूँ "
"I am the most fortunate person in this world".

तो क्या होगा , अब ये तरंगे फैलने लगी चारों ओर।  अगर सुबह ये किया तो क्योकि प्रकृति शांत है।  आपको ये पता होगा ये सीक्रेट।  इससे प्रकृति में गुंजन पैदा हो गया।  नीचे से कही से आवाज आ रही है, मैं इस सृष्टि में बहुत भाग्यवान हूँ।  प्रकृति ने आपकी इन तरंगों को स्वीकार कर लिया।  ये प्रकृति में छा गयी और प्रकृति आपके ऊपर भाग्य की बरसात करने लगेगी।  ये होगा।  ये है सीक्रेट।
इसलिए जो कुछ आप चाहते हैं , कॉन्फिडेंटली (पूर्ण विश्वास के साथ ) , और सवेरे उठ कर ये करेंगे,  पांच बार कर दो खुले मन से।  वही चीज़े वापस कई गुना होकर आपके पास आ जाएँगी।  अगर आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही है , जो कईओ को होता है , सफलता कम मिल रही है।  तो सवेरे उठ के तीन विचार कर देना पांच पांच बार। 

पहला विचार वही

"मैं मास्टर ऑलमाइटी हूँ " -इससे आपकी शक्तियाँ जग गयीं।

दूसरा विचार

"मैं बहुत भाग्यवान हूँ '

और तीसरा विचार

"सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है "

तो सफलता आपके चरणों में आने लगेगी, कुछ ही दिनों के बाद।  लेकिन इसमें चाहिए आपको पूर्ण विश्वास।  मेहनत  जो आप कर रहे हो वो तो करते ही रहना है लेकिन full कॉन्फिडेंस होगा तो सफलता आपके चारों ओर घूमने लगेगी।  तो ये संकल्प शक्ति का बहुत ही सुन्दर प्रयोग है।






Morning Habits for Happy Life - रोज़ सुबह मुझे ये सोचना है - Bk Suraj Bhai - 5 Minutes Written Class

सवेरे उठ कर अपने संकल्प निश्चित कर लो।  रोज़ मुझे ये ये सोचना है।  देखिए मैं क्या सोचता हूँ बता देता हूँ।  मुझे रोज़ की लगभग प्रैक्टिस है।  २ बजे भी आँख खुल जाये , आधी नींद में भी , तो मैं क्या करता हूँ, अगर आप करेंगे तो बड़ा आनंद आएगा। 

 १. "उठते ही आँख खुली अपने शिव बाबा को, परम पिता को गुड मॉर्निंग"

मजा आएगा। आपको कुछ ही दिनों में लगने लगेगा, उठते ही उससे मिलान होने लगा, और आपने जब उसको गुड मॉर्निंग की,  तो return में उसने अपना वरदानी हाथ आपके सर पे रख दिया, फील होने लगेगा।  आशीर्वाद दे दिया।  'Be Successful'

२. दूसरा संकल्प जो मैं करता हूँ,

"शिव बाबा आपने मुझे सब कुछ दिया, आपका बहुत बहुत शुक्रिया " 

करेंगे ये? ये नहीं कुछ कुछ दिया.. 

३. तीसरा संकल्प

"मैं बहुत भाग्यवान हूँ, मेरे जैसा भाग्यवान और कोई नहीं "

भाग्य जागने लगेगा।  सोया हुआ भाग्य करवट बदलेगा। उठ जायेगा, जग जायेगा, बढ़ेगा आगे। 
सोचो

  • मैं पुण्य आत्मा हूँ 
  • मैं बहुत सुखी हूँ 
  • मैं बहुत धनवान हूँ 


रोज सवेरे उठते ही एक संकल्प और करना

"मेरा जीवन निर्विघ्न है "

पांच पांच बार करना एक संकल्प . और जो आप चाहते हैं जीवन में, उठते ही वो संकल्प 5 - 7 बार कर लेना , वो बिलकुल वही होने लगेगा

 बुरी चीजे ठीक हो जाएँगी
अपने बच्चो के लिए भी आप कर सकते हैं, अपने परिवार के लिए भी कर सकते हैं,, किसी और के लिए भी कर सकते हैं





Written Class of Suraj Bhai Ji - तूफ़ान तोहफा कैसे बन सकते हैं?? Toofan Tohfa Kaise Ban Sakte Hain??

तूफ़ान तोहफा कैसे बन सकते हैं?? सूरज भाई जी की लिखित क्लास 

चिंतन नहीं है तो बातें भूल जाएँगी।  और बिल्कुल सहज जीवन चलना चाहिए वह भारी हो जाएगा।  आज बाबा ने कहा था बाबा साथ दे रहा है... साथ निभा रहा है....  इस  अवसर का फायदा उठाओ।
 किसी को भगवान साथ दें उसकी चाल ढाल कैसी हो जाएगी।  आपके स्टेट का चीफ मिनिस्टर कोई और मिनिस्टर आपको  साथ देता हो ,चलेंगे भी तो सीना तान कर..  पता लगेगा कि यह कोई बड़े आदमी है ये भी। ..  होगा या नहीं ??
 भगवान साथ दे... दे रहा है।   इस समय वह पूरा साथ निभा रहा  है।   उसकी बुद्धि में तो है ही कि सभी को दुखों से मुक्त करना है.  जिन झंझटो  में चिंताओं में ये उलझ गए हैं उनसे इन्हें बाहर निकालना है इन्हें पावन बना कर मुझे घर ले जाना है फिर स्वर्ग में भेज देना है  . यह उसका कर्तव्य है वह पूरी मदद कर रहा है इस पर हम चिंतन करें।   जहां उसकी मदद की जरूरत पड़ती है उसे वहां बुलाया करें।   यह केवल सुनकर छोड़ नहीं देना है उसको बुलाया करें तो  हर कठिनाई सरल हो जाएगी जीवन की राहें मुश्किल  नहीं आनंद से भरी हो जाएंगी। भगवान साथ  दे रहा है।
ऐसे ही कल कहा जो  मास्टर सर्वशक्तिमान है...  उनके तोफान भी तोहफा बन जायेंगे...  पहाड़ भी रुई बन जायेगा। तो क्या करना होगा.??.. मैं मास्टर सर्व शक्तिमान हूँ!! 
इसका बहुत अभ्यास इतना अभ्यास की ये हमारे जीवन मे समा  जाए कि हम बहुत शक्तिशाली हैं। तो हमसे जो वाइब्रेशन फैलेंगे वो हर परिस्थितियों को सरल बना देंगे। जीवन को सरल, आपके परिवारों की समस्याओं को सरल.. ख़तम । तो बोलो ये करना चाहिए या नही..



Mere Baba- Baba Mere - Lyrics with Video

Mere Baba - Baba Mere 
Meethe Bachche, Hum Hain Tere
Mere Baba, Baba Mere....

1. Jyotir bindu gunoon ke sindhu
Teri yaad mein sukh hain ghanere
Mere Baba Baba Mere….

2. Gyan ke saagar prem ke saagar
Tu parmanand bikhere
Mere Baba Baba Mere…. 

3. Sabke ho pyaare, sabse ho nyaare
Prano ke praan mere 
Mere Baba Baba Mere…. 
4. Sabka tu saathi, sabka sahara
Sab aasre hain tere
Mere Baba Baba Mere…. 

5. Tum sukh dete, dukh har lete
Tum pyar ke karte ujere
Mere Baba Baba Mere…. 

6. Jeevan nayiya ka tu hi khevaiya
Patvaar hawale tere
Mere Baba Baba Mere…. 

7. Raah batate, manzil dikhate
Chhoote bhatkan ke sab fere
Mere Baba Baba Mere…. 

8. Chinta mitate, chit harshate
Tune chain ke diye hain savere
Mere Baba Baba Mere…. 

9. Dhara pe padhare, brahma tan dhare
Kiye man madhuban mein savere
Mere Baba Baba Mere…. 

10. Maat pita ho, bandhu sakha ho
Sambandh tumhi se mere
Mere Baba Baba Mere…. 

11. Apna banaya, gale se lagaya
Keh kar ke bachche mere
Mere Baba Baba Mere…. 

12. Yogi banate, pavitra banate
Tumse hi mite hain ghanere
Mere Baba Baba Mere…. 

13. Teri shikshayein, jeevan sajayein
Kirno ke de ke ghere
Mere Baba Baba Mere…. 

14. Narak badalte, swarg ho rachte
Kartavya tere hain sunehre
Mere Baba Baba Mere…. 

15. Baba tu mila hai, jeevan khila hai
Khushiyon mein khile hain chehre
Mere Baba Baba Mere…. 

16. Pyar ke saagar, tujhme samakar
Anubhav paaye hain gehre
Mere Baba Baba Mere…. 

17. Mahima nirali o baba tumhari
Gun gaaun nisdin tere
Mere Baba Baba Mere…. 





मेरे बाबा - बाबा मेरे
मीठे बच्चे, हम हैं तेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे ...

१. जोतिर बिंदु गुणों के सिंधु
तेरी याद में सुख हैं घनेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

२. ज्ञान के सागर प्रेम के सागर
तू परमानंद बिखेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

३. सबके हो प्यारे , सबके हो न्यारे  
प्राणो के प्राण मात्र
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

४. सबका तु साथी, सबका सहारा
सब आसरे हैं तेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

५. तुम सुख देते,  दुःख हर लेते 
तुम प्यार के करते उजेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

६. जीवन नैया की तू ही खेवैया 
पटवार हवाले तेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

७. राह बताते मंजिल दिखाते 
छुटे भटकन के सब फेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

८. चिन्ता मिटाते ,चित हर्षाते 
तूने चैन के दिए हैं सवेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

९. धरा पे पधारे, ब्रह्मा तन धारे
कीये मन मधुबन में सेवरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१०. मात पिता हो, बंधु सखा हो
सम्बन्ध तुम्ही से मेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

११. अपना बनया, गले से लगाया 
कह कर के बच्चे मेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१२. योगी बनाते, पावित्र बनाते 
तुमसे ही मिटे हैं घनेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१३. तेरी शिक्षाएं , जीवन सजाएँ 
किरनो के देके घेरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१४. नरक बदलते, स्वर्ग हो रचते 
कर्तव्य तेरे हैं सुनहरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१५. बाबा तू मिला है, जीवन खिला है
ख़ुशियों में खिले हैं चेहरे 
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१६. प्यार के सागर, तुझमे समाकर
अनुभव पाये हैं गहरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…

१७. महिमा निराली ओ बाबा तुम्हारी 
गुण गाऊं निसदिन तेरे
मेरे बाबा, बाबा मेरे…



Mila Vatan Ka Khula Nirmantran - Lyrics


Mila vatan ka khula nimantran chalo manane prabhu milan
banke farishte gaate haste hum to chale hain ho ke magan
Mila vatan ka khula nimantran chalo mana ne prabhu milan

1. Wahan na koi samay ki seema
na deh duniya ka koi bandhan
badi saloni madhur shanti hai
ye samjhe jane humara hi man,
hazaron aayein sabhi samayein
prabhu ka dil hai bada gagan
Mila vatan ka khula......

2. Vatan se karte prabhu ishaare
aao mere ladlo pukaare
bahon mein meri aakar samaao
mere hi jaisa svaroop dhaaro
unke hi sang mein ruhaani rang mein
rang ke chalenge lagi lagan
Mila vatan ka khula........

3. Milan ki anubhooti ek pal ki
deti hai tripti yugon yugon ki
ye sukh ka sansar hi alag hai
param pita se param sukhon ki
sabhi shaktiya atindriya sukh
mile khajane humein sadan
Mila vatan ka khula........

Download mp3 Here



Ek Hi Armaan Hai Zindagi Ho Khushnuma - Lyrics


Ek hi armaan hai,  Zindagi ho khushnuma
Is jagat ke vaaste, hau banein ab rehnuma.. ham bane rehnuma
Ek hi armaan hai, Ek hi armaan hai, Ek hi armaan hai

1. Mann banein madhuban hamara, mehke jag ye upavan sara
 Karde pavan sabka jivan, jo bahe ganga ki dhara, 
karde sheetal tapate urko, banke chetan chandrama
is jagat ke vaaste hum banein ab rehnuma
hum bane rehnuma........

2. Pyar bharkar ke hriday mein, pyaas har mann ki bujhayein
Jyoti jeevan ki jagakar, gyaan ka deepak jalayein, 
Dekh karke karm apne khush hon prabhu paramaatma
Is jagat ke vaaste hum banein ab rehnuma
hum bane rehnuma........

3. Sanson ki saragam se gunje, geet bas bhagvaan ka
Dhadakano se shabd nikale, khushiyon ke vardaan ka
Nek chintan se badal dein, ye jamin aur aasma
Is jagat ke vaaste hum banein ab rehnuma
hum bane rehnuma...........






Chalo Musafir Apne Ghar - Lyrics


Chalo musafir apne ghar, ab to pura hua safar
bula raha he vatan tumhara, mukh ka rukh ab karo udhar
ab to pura hua safar
chalo musafir apne ghar...

1. Din wo kitne pyare the, sukh ke bhare nazare the
dharati ambar chand sitare, sare hue hamare the
kab aayenge din fir kal, yaad aate he reh reh kar
ab to pura hua safar
chalo musafir apne ghar....

2. Kal tak jo bhi tha apna, aaj hua sara sapana
bhool gaye nij ghar ki raah, paye dukh na jisake hath
pag pag par khayi thokar, choor ho gaye ho thak kar
ab to pura hua safar
chalo musafir apne ghar...

3. Param pita ki baahon mein, aao prabhu panahon mein
rajyog ki rahon mein, sheetal sheetal chhaon mein
agar magar ki chhod dagar, nazar karona aur kidhar
ab to pura hua safar
chalo musafir apne ghar..........





Ho Gaye Baba Ke hum - Lyrics with Video

Ho Gaye Baba ke ham Baba hamare ho Gaye
Mit gayi maaya ki aandhi, gum sabhi vo kho gaye

1. Jo hui thi bhool humse, bhool saari mit gayi
Aatma jo bhatakti thi, bhatak poori ho gayi
Shiv ke gyan se hum sabhi , dooshan se bhooshan ho gaye
Ho gaye Baba ke Hum.....

2. Aatma ke gyan bin, parmatma milta nahin
Patte patte seenchne se, phool kab khilta nahin
Gyan shiv ka paake hum, SadBhagyashali ho gaye
Ho gaye baba ke hum......




––-----–---------------------------------------------------------------------–-----------
हो गए बाबा के हम, बाबा हमारे हो गए
मिट गई माया की आंधी, गम सभी वो खो गए

1 जो हुई थी भूल हमसे, भूल सारी मिट गई
आत्मा जो भटकती थी, भटक पूरी हो गयी
शिव के ज्ञान से हम सभी, दूषण से भूषण हो गए
हो गए बाबा के हम.....

2 आत्मा के ज्ञान बिन, परमात्मा मिलता नहीं
पत्ते पत्ते सींचने से, फूल कब खिलता नहीं
ज्ञान शिव का पाके हम, सद भाग्यशाली हो गए
हो गए बाबा के हम....



Main Points from Murli - 11 May 2019

बापदादा द्वारा दिए गए titles :

  • रूहानी मिशन
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 “मीठे बच्चे - 

  1. तुम्हें कभी भी विघ्न रूप नहीं बनना है, अन्दर में कोई कमी हो तो उसे निकाल दो, यही समय है सच्चा हीरा बनने का
  2. अपनी जांच करनी है कि हमारे में कोई अवगुण तो नहीं है? कहाँ तक हमारी याद बाप तक पहुँचती है? हमारा स्वभाव दैवी स्वभाव है? वृत्ति और तरफ भटकती तो नहीं है? उनकी याद में रह रोमांच एकदम खड़े हो जाने चाहिए। 
  3. ऐसा लवली बनना है जो बाप को कशिश होती रहे। 
  4. सबको सुख देना है। 
  5. प्यार से बाप को याद करना है।
  6. बाप तो समझाते हैं - बच्चे एवर प्योर वैल्युबुल हीरा बनना चाहिए।
  7. जितना-जितना जो औरों को सुख देते हैं, कोई को दु:ख नहीं देते हैं, वह छिपे नहीं रह सकते हैं।
  8. बाप की याद ही बहुत सतानी चाहिए। बाबा, बाबा, बाबा, बहुत प्यार से बाप को याद करना होता है।
  9. तुम हो ईश्वरीय मिशन। तुमको सबका उद्धार करना है।
  10. बाबा है ही लवली, बच्चों को बहुत कशिश करते हैं। दिन-प्रतिदिन जितना पवित्र बनते जायेंगे, उतना तुमको बहुत कशिश होगी। बाबा में बहुत कशिश होगी। इतना खीचेंगे जो तुम ठहर नहीं सकेंगे।
  11. बाप को फिर कशिश होती है बच्चों की। इस बच्चे की तो कमाल है। 
  12. बाबा बच्चों को धीरज देते हैं - बच्चे, तुम बाप को याद करते रहो तो यह सब बंधन खत्म हो जायेंगे।
  13. साकार रूप में साथ का अनुभव करते सच्चे स्नेही बनो।
  14. सन्तुष्टता सबसे बड़ा गुण है, जो सदा सन्तुष्ट रहते हैं वही प्रभु प्रिय, लोक प्रिय व स्वयं प्रिय बनते हैं।



Murli Dharna Points to Imbibe from Murli -10th May 2019

“मीठे बच्चे - 
  1.  तुम्हें कर्मातीत बनकर जाना है, इसलिए अन्दर में कोई भी फ्लो नहीं रहना चाहिए, अपनी जांच कर कमियां निकालते जाओ”
  2. इन आंखों से देखने वाली कोई भी चीज़ सामने न आये। देखते भी न देखो। 
  3. देह में रहते देही-अभिमानी रहो। यह अवस्था जमाने में टाइम लगता है। 
  4. बुद्धि में सिवाए बाप और घर के कोई वस्तु याद न आये, इसके लिए अन्तर्मुखी हो अपनी जांच करनी है। 
  5. अपना चार्ट रखना है।
  6. सभी से ममत्व निकाल एक लवली बाप को याद करना है।  वैल्युबुल हीरा बनना है।
  7. जैसे बाप ने हम बच्चों को श्रृगांर किया है, ऐसे सबका श्रृगांर करना है। 
  8. कांटों को फूल बनाने की सेवा में लग जाना है। 
  9. ट्रस्टी होकर रहना है।
  10. जो बच्चे एक बाप के स्नेह में समाये हुए हैं वे सर्व प्राप्तियों में सम्पन्न और सन्तुष्ट रहते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का सहारा आकर्षित नहीं कर सकता। 
  11. उन्हें सहज ही एक बाप दूसरा न कोई - यह अनुभूति होती है। उनका एक बाप ही संसार है, एक बाप द्वारा ही सर्व संबंधों के रस का अनुभव होता है। 
  12. उनके लिए सर्व प्राप्तियों का आधार एक बाप है न कि वैभव वा साधन इसलिए वे सहज आकर्षण मुक्त हो जाते हैं।
  13. खामियां अवस्था को आगे बढ़ने नहीं देती, इसलिए अब पूरी रीति पुरूषार्थ करना है।
  14. बाप कहते हैं तुम्हारी अवस्था ऐसी पक्की हो, जो शरीर छूटने समय अन्त में कोई भी याद न आये।
  15. एक बाप की याद से ही तुम्हारे पाप कट जायेंगे और पवित्र हीरे बनेंगे।
  16. आत्मा को लवली प्योर बनाने के लिए बाप कहते हैं - बच्चे, जितना मुझे याद करेंगे तुम अथाह लवली बनेंगे।




Aawaz Se Pare Bachche Aao - Lyrics with Video

Aawaz se pare madhur saaz se bhare, andaaj mein bulaye baba Pukaarke
Bachche aao
Sitaaro se door sitaron ka jahan, rehta param sitara, behad sukoon vahan
Bachche aao

1. Noor samundar dikhta sundar, lehraye nirantar, Anandit antar
Maujo ki Mauj lene ka hai sama, vo prem dor se kheeche vahan
Jee bhar niharke, liye pankh pyar ke, Hum Ud chale
Aavaj se pare.............

2. Raahen dekhe baba baahen khole, dil se sun le mridul swar mein vo bole
Kurbaan karke aa purana jahan, Sun pyar se pukare vo shiv shama
Jee bhar niharke, liye pankh pyar ke, Hum Ud chale
Aavaj se pare.............


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आवाज़ से परे मधुर साज़ से भरे, अंदाज में बुलाये बाबा पुकारके 
बच्चे आओ.....
सितारों से दूर सितारों का जहाँ, रहता परम सितारा बेहद सुकून वहां
बच्चे आओ.... 

१. नूर समंदर दीखता सुन्दर, लहराए निरंतर, आनंदित अंतर
मौजों की मौज लेने का है समां, वो प्रेम डोर से खींचे वहाँ
जी भर निहारके, लिए पंख प्यार के, हम उड़ चले
आवाज़ से परे.... 


२. राहें देखे बाबा बाहें खोले, दिल से सुन ले मृदुल स्वर में वो बोले
कुर्बान करके आ पुराण जहान , सुन प्यार से पुकारे वो शिव शमा
जी भर निहारके, लिए पंख प्यार के, हम उड़ चले
आवाज़ से परे.... 




Pilgrimage of Madhuban - Madhuban Mein Char Dham

मधुबन में मुख्य चार धाम 



१. शांति स्तम्भ - महाधाम 

शक्तिशाली बनने की आवश्यकता हो तो शांति स्तम्भ में पहुँच जाना




२. बाबा का कमरा -  समान बनाने वाला धाम

समान बनने का दृढ़ कल्प उत्पन्न हो तो बाबा के कमरे में आ जाना



३. हिस्ट्री हॉल  - समर्थ स्मृतियों में समाने का धाम

व्यर्थ संकल्प बहुत तेज चल रहे हों तो हिस्ट्री हॉल में आ जाना



४. बाबा की झोपड़ी - स्नेह मिलन का धाम

उदास हो जाओ तो झोपड़ी में रूह रिहान करने आ जाना





Chalo Karein Hum Sair Ruhani - Lyrics with Video

Chalo karein hum sair ruhani, Chalo karein hum sair
Hath mein hath liye baba ke, Chalo karein hum sair

1. Smratiyon ke hum pankh laga ke, teeno lok mein jayen
Charon Kaal mein Charo yugon mein, aao chakra lagayein
Paar karenge haste haste bhav saagar ko tair
Hath mein hath liye baba ke, Chalo karein hum sair
Chalo karein hum sair ruhani.....

2. Sthool vatan se uper apna, suksham vatan ye aaya
Yahi farishto ki duniya pehne, prakashmay kaya
Sabse ooper mool vatan ghar, jayein tanik yahan thehar
Hath mein hath liye baba ke, Chalo karein hum sair
Chalo karein hum sair ruhani.....

3. Aadikaal mein aatmayein, jab dharti par hai aayi
Devi devtaon ki ye duniya, swarg yahi kehlayi
The bhandaar bhare bharat ke, lage sukho ke dher
Satyug ko hum mukh de apna, kalyug ko de Pair
Hath mein hath liye baba ke, Chalo karein hum sair
Chalo karein hum sair ruhani.....


-------------------------------------------------------------------------------------------------------

चलो करें हम सैर रूहानी चलो करें हम सैर
हाथ में हाथ लिए बाबा के, चलो करें हम सैर

१. स्मृतियों के हम पंख लगाके तीनो लोक में जाएँ
चारों काल में, चारों युगों में आओ चक्र लगायें
पार करेंगे हसते हसते , बाव सागर को तैर
हाथ में हाथ लिए बाबा के, चलो करें हम सैर
चलो करें हम सैर...

२. स्थूल वतन से ऊपर अपना सूक्ष्म वतन ये आया
यही फरिश्तों की दुनिया पहने, प्रकाशमय काया
सबसे ऊपर मूल वतन घर, जाएँ तनिक यहाँ ठहर
हाथ में हाथ लिए बाबा के, चलो करें हम सैर
चलो करें हम सैर...

३. आदिकाल में आत्माएं जब धरती पर हैं आयी
देवी देवताओं की दुनिया, स्वर्ग यही कहलायी
थे भंडार भरे भारत के लगे सुखों के ढेर
सतयुग को हम मुख दे अपना, कलयुग को दे पैर
हाथ में हाथ लिए बाबा के, चलो करें हम सैर
चलो करें हम सैर...



Featured post

O Madhuban Wale Baba - Reprised Lyrics with Video

O madhuban wale baba, o meethe pyare baba Bhala kaise bhulayein tera pyar Baba...baba Jo baba se kiya tha humne, vo vaada nibhana hai Bhala ...