इन सकारात्मक विचारों को मन में बार बार दोहराने से एक नया उमंग आएगा जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा :
1. मैं जो हूँ जैसा हूँ, अपने आपको स्वीकार करता हूँ। व स्वहम से प्रेम करता हूँ ।
2. मैं सम्पूर्णतः सुखी व स्वस्थ हूँ।
3. मैं प्रचुरता में हूँ
4. मैं इसी क्षण से अपने जीवन में आनंद का अनुभव करता हूँ और अपनी खराब आदतों व परम्पराओ से मुक्त हूँ।
5. मैं स्वयं को व दूसरों को क्षमा करता हूँ व मुक्त करता हूँ
हमारे पास जो कुछ है उसका सदुपयोग करते हुए आनंद का अनुभव करना चाहिए। और जो नही है उसे सही तरह से प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। अभाव की स्थिति में हीन भावना को अपने मन में कोई जगह न दें। थके नही बल्कि नए अवसर की तलाश में आगे बढ़ना चाहिए।
1. मैं जो हूँ जैसा हूँ, अपने आपको स्वीकार करता हूँ। व स्वहम से प्रेम करता हूँ ।
2. मैं सम्पूर्णतः सुखी व स्वस्थ हूँ।
3. मैं प्रचुरता में हूँ
4. मैं इसी क्षण से अपने जीवन में आनंद का अनुभव करता हूँ और अपनी खराब आदतों व परम्पराओ से मुक्त हूँ।
5. मैं स्वयं को व दूसरों को क्षमा करता हूँ व मुक्त करता हूँ
हमारे पास जो कुछ है उसका सदुपयोग करते हुए आनंद का अनुभव करना चाहिए। और जो नही है उसे सही तरह से प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। अभाव की स्थिति में हीन भावना को अपने मन में कोई जगह न दें। थके नही बल्कि नए अवसर की तलाश में आगे बढ़ना चाहिए।
No comments:
Post a Comment