इनसान दुखी रहता है क्योंकि वह चीजों को पकड कर जीता है |
1).कोई धन को पकड कर जीता है ।
2).कोई बीते हुए दिनों की बातों को, तो कोई आने वाले दिनो के फिक्र को पकड कर जीता है।।
जितना पकडोगे उतना इनसे अपने मन को छुडवा नहीं पाओगे.......
सब फिक्र छोडकर परमात्मा का हाथ पकड़कर जीओ.... क्योंकि जिसने पैदा किया इस दुनियां मे वही समभालेगा।
जिसने इस छोटी सी बात को पकड लिया समझ लीजिए, सुखों ने उसको जकड लिया..
No comments:
Post a Comment